Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
13 Jun 2023 · 1 min read

खुश रहना सीखो यारों

खुश रहना तुम सीखो यारों इस बेदर्द जमाने में।
छप जाओगे किरदार बनके कभी किसी अफ़साने में।
दुनिया पर न करो भरोसा इंसान बडा़ खुदग़र्ज यहाँ,
किसी को अपना नहीं समझना यहाँ कभी अंजाने में।
जिसका कोई नहीं है वो महफिलें सजाए रखता है,
जिसका पूरा कुनबा है वो भटक रहा वीराने में।
जिसके हर झूठ को मैंने पल भर में ही सच माना,
मेरी पूरी उमर बीत गयी उससे सच्चाई बताने में।

Loading...