Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
18 May 2023 · 4 min read

कविता की महत्ता।

करती जो प्रेरित ।
दिखाएँ जो रास्ता ।
विविध रंग उसके ।
पढे रस में डूबके ।
हिलाई थी जिसने ।
अंग्रेजो की सत्ता ।
कुछ ऐसी ही है ।
कविता की महत्ता ।
कभी उगले अंगारे ।
त्राहि -त्राहि पुकारे ।
बन जाती है कभी ।
सबके सहारे ।
गिरती न कभी साहित्य की दीवारे।
सुन जिसकी तान को ।
कलरव विहान को ।
देशभक्तो ने है अपने सिर वारे।
रामप्रसाद बिस्मिल की ।
वो चिरस्मरणीय पंक्तियाँ ।
“सरफरोशी की तमन्ना ”
अब हमारे दिल में है ।
ऐसी थी वो कविता ।
छलके जिसमे भव्यता ।
सुन भगत सिंह की जुनूने क्षमता।
इंकलाब जिंदाबाद के नारे को।
मरते दम तक रहा जो रमता ।
वो कविता की ही थी शक्ति ।
बदल कर रख दी थी जिसने सबकी मति ।
देश की आजादी में कैसे हम भूले इन वीर शहीदो की उक्ति ।
समाज को दिशा दें ।
कुछ तो निशां दे ।
बदले है जिसने माहौल सारे ।
कविता ही है ।
वो आसमाँ की सितारा ।
चमक से हां जिसकी स्फुटित जहां सारा ।
दहेज प्रथा का था ढिंढोरा ।
या फिर स्वच्छता का नारा।
महिला सशक्तिकरण ।
या बेरोजगारी का चित्रण ।
कविता ने सबका दिखाया नजारा।
कविता ने होती अगर इस धरा पर।
बहती न फिर ।
जुबाँ से वो धारा ।
राष्ट्रगान हो या राष्ट्रगीत ।
देशभक्ति के एकसूत्र मे पिरोए ये कविता ।
सोए हुए को जगाए ये कविता ।
कुरीतियो को हटाएं ये कविता ।
कसे तंज कभी हंसाए ये कविता।
हो जब करूण तो रूलाती है कविता ।
भूले-भटके को मार्ग दिखाती है कविता ।
कभी गीत,संगीत बनके ।
रोम-रोम को हर्षाती है कविता ।
मंदिर मे शंखो-सी गूंज जाती ।
मस्जिद में अजान बन जाती है कविता ।
गिरजाघर,गुरुद्वारा में प्रार्थना राग सुनाती है कविता ।
बुरे कार्य का परिणाम बुरा ।
अपने पंक्तियो से ।
बताती है कविता ।
समाज में भाईचारा लाती है कविता ।
बिछङे को मिलाती है कविता ।
कभी बनकर शायरी ।
कभी हां गजल ।
आशिको के मन को मचलाती है कविता ।
प्राकृतिक सौंदर्य ।
वीरो का शौर्य ।
सबको हर पल गाती है कविता ।
है रंग इसके विविध ।
ताल से ताल मिलाती है कविता ।
अपने सुरज पर नचाती है कविता।
नदियो में कल-कल ।
समंदर में लहराती है कविता ।
हवाओ में सनसनाती है कविता ।
रिमझिम बारिश की बूंदो सी बरसती है कविता ।
ग्रंथ, सूक्ति, वेद,मंत्र ।
उपनिषद्, पुराण में ।
मोक्ष का द्वार बनकर जाती है कविता ।
अलंकार,रस मे सराबोर हो ।
काव्य की शोभा बढाती है कविता।
रणक्षेत्र में हुंकार कभी बन ।
वीर-शौर्य की महिमा दर्शाती है कविता ।
कोयल की कुक्कू बन।
पपीहे की पीहू ।
मोर की केकी सुनाती है कविता ।
कपिल,गौतम,पाणिनी आदि मुनियो के नस-नस में लहू सी बहती थी कविता ।
गीता ज्ञान बन।
कभी कुरूक्षेत्र में ।
अर्जुन -मोहभंग ।
कराई थी कविता ।
नवधा भक्ति ।
श्रीराम के मुख से ।
शबरी को कभी ।
सुनाई थी कविता ।
कभी बसंत बन ।
कभी ग्रीष्म बन ।
घटाओं -सी छा जाती है कविता।
वाहनो का हॉर्न ।
कभी मोबाइल का रिंगटोन ।
ट्रैफिक -पुलिस की सीटी-सी बन जाती है कविता ।
क्रिकेट की कमेण्टरी ।
कोई फिल्म डाक्यूमेंट्री ।
बन दर्शको के दिल को हर्षाती है कविता ।
कभी बनकर सोहर ।
कभी हां कव्वाली ।
कभी बनकर हाथो की ताली ।
आ जाती है कविता ।
मक्खियो की भिनभिनाहट ।
सर्प की फुंफकार ।
कभी बनकर शेर की दहाङने ।
डरा जाती है कविता ।
आशा की कोई ।
किरण जहां न हो ।
वहां एक साहस दे जाती है कविता ।
कभी दिल की धड़कन ।
महकता-सा चंदन।
कलियो -सा यौवन ।
चंचल मन की आवाज बन जाती है कविता ।
कभी हड़ताल ।
कभी बनकर अनशन ।
अधिकारो की मांग ।
कराती है कविता ।
कभी सूर्य, तुलसी ।
कभी पंत निराला ।
कभी प्रसाद, मीरा ।
बन जाती है कविता ।
हवाओ का झोंका ।
कभी बनकर जाती ।
कभी रेत-सी सूख जाती ।
नदियो की धारा ।
समंदर की लहरे ।
आकाश की बिजली ।
बादल,घटा,तारे ।
सबके रंग बिखेरती है कविता ।
इन्द्रधनुष -सी फितरत है उसकी ।
सूने में रंग भरने जाती है कविता।
कभी भजन-बन कभी स्तुति।
ईश्वर को सुनाती है कविता ।
चुङी की खनक ।
पायलो की झनकार ।
बनकर कभी स्त्रियो के श्रृंगार ।
सामने आती है कविता ।
कभी चांद-सी ।
कभी सूर्य सी ।
ठण्डक,गर्म हो जाती है कविता ।
दिन का उजाला ।
वो रात अंधेरी ।
पक्षी का कलरव ।
श्रृंगाल की बोली ।
बन जाती है कविता ।
कभी छंद बन ।
कभी बनकर दोहा ।
बनकर चौपाई बन या रोला ।
कई रूपो में नजर आती है कविता ।
कभी तान वीणा ।
कभी सुर बांसुरी ।
कभी डम-डमरू बन जाती है कविता ।
कितना बताए हम ।
कविता की महत्ता ।
भूल-भुलैया- सा ।
है इसका रास्ता ।
कही से भी शुरू हो जाती है कविता ।
शुरू हो जाती है कविता ।

Language: Hindi
1 Like · 349 Views

You may also like these posts

मधुमास
मधुमास
डॉ राजेंद्र सिंह स्वच्छंद
रोते हुए को हॅंसाया जाय
रोते हुए को हॅंसाया जाय
Mahetaru madhukar
चाहत
चाहत
Sûrëkhâ
शिवांश को जन्म दिवस की बधाई
शिवांश को जन्म दिवस की बधाई
विक्रम कुमार
****शीतल प्रभा****
****शीतल प्रभा****
Kavita Chouhan
दिल नहीं
दिल नहीं
Dr fauzia Naseem shad
गलतफहमियां
गलतफहमियां
Kshma Urmila
बेशर्मी के कहकहे,
बेशर्मी के कहकहे,
sushil sarna
*आओ हम वृक्ष लगाए*
*आओ हम वृक्ष लगाए*
Shashi kala vyas
3551.💐 *पूर्णिका* 💐
3551.💐 *पूर्णिका* 💐
Dr.Khedu Bharti
दो किनारे
दो किनारे
आशा शैली
सिर्फ दरवाजे पे शुभ लाभ,
सिर्फ दरवाजे पे शुभ लाभ,
नेताम आर सी
मां सिद्धिदात्री
मां सिद्धिदात्री
सुरेश कुमार चतुर्वेदी
बाइस्कोप मदारी।
बाइस्कोप मदारी।
Satish Srijan
अमृत वचन
अमृत वचन
Dinesh Kumar Gangwar
गमे दर्द नगमे
गमे दर्द नगमे
Monika Yadav (Rachina)
"रक्त उज्जवला स्त्री एवं उसके हार"
उमेश बैरवा
👍
👍
*प्रणय*
फागुन होली
फागुन होली
Khaimsingh Saini
अनुभव
अनुभव
Sanjay ' शून्य'
Upon the Himalayan peaks
Upon the Himalayan peaks
Monika Arora
रेत और रेगिस्तान के अर्थ होते हैं।
रेत और रेगिस्तान के अर्थ होते हैं।
Neeraj Agarwal
मित्रता
मित्रता
डॉ. शिव लहरी
घर को छोड़कर जब परिंदे उड़ जाते हैं,
घर को छोड़कर जब परिंदे उड़ जाते हैं,
शेखर सिंह
*निर्झर*
*निर्झर*
Pallavi Mishra
Being a good person is a choice. Don’t let people fool you i
Being a good person is a choice. Don’t let people fool you i
पूर्वार्थ
कर्म योग
कर्म योग
डा. सूर्यनारायण पाण्डेय
मैं तुमसे रूठना भी चाहू तो, रूठ नही पाता हूँ ।
मैं तुमसे रूठना भी चाहू तो, रूठ नही पाता हूँ ।
ललकार भारद्वाज
दोहा
दोहा
जितेन्द्र गहलोत धुम्बड़िया
*धक्का-मुक्की हो रही, संसद का यों चित्र (कुंडलिया)*
*धक्का-मुक्की हो रही, संसद का यों चित्र (कुंडलिया)*
Ravi Prakash
Loading...