Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
14 May 2023 · 2 min read

हिंदी दिवस की बधाई

आप सभी को हिंदी🧩 दिवस की बधाई । 📝
14 सितंबर को फिर से है हिंदी की बारी आई।
आज तो रंगमंच पर बड़े ही जोर-शोर से🎤 सभी ने हिन्दी की कविताएँ सुनाई।
श्रोताओं🧏🏻,🧏🏻‍♂️ ने भी कविता सुन करतल ध्वनि में हैं तालियाँ 👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻 बजाई।
अरे! हिन्दी बस आज ही तुझे इतना सम्मान मिलेगा।
फिर तो अंग्रेजी 🔠में ही बच्चों को ज्ञान मिलेगा।

तभी पापा की सुंदर परी 👧🏻 घर आई,आते ही करने लगी अपनी माँ की बुराई,🙆🏼‍♀️

आज माँ मेरी पीटीएम 🏫पर आई,
ना आती थी अंग्रेजी एक लफ्ज़ भी ना अंग्रेजी का एक शब्द भी बोल पाई।
पूरी गाथा माँ ने हिंदी 🧩 में ही बोलकर बतलाई।
माँ ने मेरी पूरी कक्षा में हैं नाक कटवाई।
बेटी की यह कहते-कहते आँखें 😭भर आई।
पापा ने उसे पास बिठाकर 👨‍👧केवल एक ही बात समझाई।
अंग्रेजी बोल कर हमने कर ली बहुत कमाई,💷💶💴💵 इज्जत भी क्या खूब है पाई।
अंग्रेजी ने तो इतने वर्षों से है,भारत में अपनी धाक जमाई।

दूर नहीं जाना है चलो, आज तुम्हें कुछ दिखलाना है।

तभी पापा ने हिन्दी समाचार 🖥️लगाया उसमें हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का हैं भाषण सुनवाया।
फिर बेटी को शिकागो सम्मेलन का वह मंच दिखलाया ।
जहाँ से स्वामी विवेकानंद जी ने हिंदी📜 को था सम्मान दिलवाया।
आज हिंदी ने पूरे विश्व में दूसरा स्थान👌🏻👌🏻 है पाया ।
हिंदी से ही तो अपनत्व की महक आती है।

हिंदी ही तो हमारे संस्कारों की 🙏🏻पहचान करवाती है।

क्या अभी भी हिन्दी🧩 को तुमने नहीं अपनाया ?

आज हमने आपको पूरी कविता में हिंदी का📖 इतिहास सुनाया।
बेटी ने भी जा हँसकर माँ 👭🏻 को जा गले लगाया।
सधन्यवाद
रजनी कपूर

Loading...