Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
3 Oct 2021 · 1 min read

"जन्मदिवस"

जन्मदिवस

उम्र बढ़ी , आज फिर एक बरस;

देखो,आया जो मेरा जन्मदिवस;

अब हम नए ऊंचाइयों को छुएंगे,

मेरे सारे अच्छे अरमान पूरे होंगे;

पढ़ाई भी अब, खूब करना होगा;

इस साल मेरी मेहनत रंग लायेगी,

जरूरत सदा मेरी, हर अपनों को;

उनके हर उम्मीद पे उतरना होगा;

आप सबों का,आशीर्वचन चाहिए;

साथ देंगे सदा मेरा,ये प्रण चाहिए;

यों ही हम सदा,बढ़ते रहें जीवन में;

सलाह अपनों का हरकदम चाहिए।
****************************

..✍️प्रांजल
…कटिहार।।
०३/१०/२१

Loading...