दो टूक
दो टूक
●●●●●
मंदिर निर्माण के
भूमि पूजन पर
तरह तरह की बातों से
अड़ंगेबाजी करनेवाले ,
सावधान हो जायें
अच्छा होगा बिलों में छुप जायें।
क्योंकि
अब रामराज्य
आने वाला है,
मंदिर विरोध के नाम पर
षडयंत्र करने वालों का
मुँह तो क्या
पूरा शरीर ही काला
होने वाला है।
तुम सब बेहया बेशर्मों
कुछ भी कर लो
सरयू में डूबकर भी मर लो।
हिंदुस्तान का शेर अब
नहीं रूकने वाला है
मंदिर के निर्माण के शुभारंभ की
ईंट रखने वाला हैं।
कुत्तों की तरह भौंकने वालों का
मुँह सिलने वाला है।
✍सुधीर श्रीवास्तव