Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
23 Feb 2024 · 1 min read

सन्देश खाली

सन्देश खाली है यही
कुछ भी नहीं है यहाँ सही,
जानवर भी इनसे अधिक
मनुष्यता के समीप हैं ।

कुकृत्य इनके राछ्सी
इंसानियत की न बास भी,
दंश देते बिच्छुओं से
जहर भरे जीव हैं ।

हैं दण्ड के पात्र ये
उद्दण्ड सांड से सड़े,
हो सबक सबके लिए
ऐसे सबक की आस है ।

(c)@ दीपक कुमार श्रीवास्तव ” नील पदम् “

Loading...