हाय रे प्रदूषण…
कभी हमारा प्रदूषण तो कभी तुम्हारा प्रदूषण
कभी किसानों का प्रदूषण तो कभी मजदूरों का प्रदूषण
कभी कारखाने का प्रदूषण तो कभी वाहनों का प्रदूषण
कभी विद्युत संयंत्रो से प्रदूषण तो कभी जंगलो की कटाई से प्रदूषण।
हाय रे प्रदूषण…
कभी नए साल का प्रदूषण, कभी दीवाली का प्रदूषण
कभी पराली का प्रदूषण तो कभी रसायनों का प्रदूषण
कभी पानी का प्रदूषण, कभी वायु का प्रदूषण
कभी भूमि का प्रदूषण तो कभी ध्वनि का प्रदूषण।
हाय रे प्रदूषण…
प्रदूषण कभी किसी का ना हुआ
प्रदूषण कभी भले के लिए ना हुआ
प्रदूषण कभी जानलेवा हुआ तो कभी प्राणलेवा हुआ
इसीलिए कभी इस राज्य का प्रदूषण, कभी उस राज्य का प्रदूषण।
हाय रे प्रदूषण…
कभी विद्यालय बंद करवाए
कभी कारखाना बंद करवाए
कभी डीजल गाड़ी बंद करवाए
तो कभी ऑड इवन करवाए।
हाय रे प्रदूषण…
हमारी सरकार होती तो ना होता प्रदूषण
ना होता विद्यालय बंद , ना होती यमुना में छठ बंद
ऐक्यूआई तो पूछो मत, वह होती हमेशा 400 के पार
लेकिन ना होता प्रदूषण।
हाय रे प्रदूषण…
कभी हमारा प्रदूषण तो कभी तुम्हारा प्रदूषण।
हाय रे प्रदूषण… हाय हाय रे प्रदूषण…
©✍️ शशि धर कुमार