Rajnigandha
Shashi Dhar Kumar
रजनीगन्धा कविता संग्रह आम जीवन, प्रेम, स्वतंत्रता, समाजशास्त्र, प्रकृति, भारतीय संस्कृति और मानवीयता की विविधताओं से आपके जीवन में रंग, प्रेरणा, जीवन के प्रति सकारात्मकता और जीवन के अनुछुए पहलुओं को रोशनी देने का प्रयास है।