स्वतंत्रता आन्दोलन में महिलाओं का योगदान
भारत की आजादी की लड़ाई में, महिलाओं ने दिखाया पराक्रम
त्याग और बलिदान की मूरतें, झांसी की रानी, सवित्री का धरम।
बीना, कलयानी, प्रीति कल्पना का, स्वतंत्रता संग्राम में महान योगदान
नारी शक्ति की अद्वितीय गाथा, आज भी है प्रेरणा की पहचान।
महिलाओं का योगदान महान, भारत की आजादी की पहचान
त्याग और बलिदान की गाथा, हर दिल में जगी नई आशा।
रानी लक्ष्मीबाई की तलवार, सावित्री की शिक्षा का दान
विप्लवी वीरांगनाओं की टोली, स्वतंत्र भारत का अभिमान।
भारत की आज़ादी में महिलाओं की शक्ति,
गगनचुम्बी उद्घोश में अपने राष्ट्र की भक्ति |
संघर्ष की उनकी अटूट रचनात्मक कल कथा
निर्भीक सहस प्रराकर्म और विश्वास की गाथा।
अल्फाज़ में उनकी गूंज उठी जवानी ,
त्याग और समर्पण की अनकही कहानी।
भारत को मिली आज़ादी का सम्मान ,
महिलाओं के बलिदान को मिला न मान ।
महिलाओं का भी था अमूल्य योगदान
शक्ति अपूर्व, अदम्यता साहस हर स्थान।
हर युग में उनके साहस ने दिखाया,
स्वतंत्रता के हवन में आहुति बनाया ।
उनकी वीरता ने दिलों को जगाया,
भविष्य स्वर्णिम निर्माण कराया ।
आखिर क्यों उनको गया भुलाया
आखिर क्यों उनको गया भुलाया ||