“सेवानिवृत कर्मचारी या व्यक्ति”
“सेवानिवृत कर्मचारी या व्यक्ति”
पाठक सभी ध्यान से सुनना
मेरे दफ़्तर का एक किस्सा सुनाऊं
केवाईसी का काम कर रही थी मैं
कागजों में सेवानिवृत व्यक्ति आया,
पहले तो सेवानिवृत कर्मचारी सुना था
मीनू सोचे सेवानिवृत व्यक्ति कहां से आया ?
एकदम से समझ नहीं आया कुछ भी
कार्ड देखकर ही मेरा सिर चकराया,
सेवानिवृत कर्मचारी कहलाता है वो
दफ्तरी सेवा से जो निवृत्त हो जाए
जो जिंदगी से अपनी निवृत्त हो जाए
वही तो सेवानिवृत वयक्ति कहलाए,
ना सोचें न समझें अकारण ही तो
लोग सेवानिवृत वयक्ति लिख जाएं
सेवानिवृत व्यक्ति और कर्मचारी में
अरे कुछ तो पहचान अलग दिखाएं,
मात्र नौकरी से ही तो रिटायर हुए हो
सुनहरा बुढ़ापा भी तो अभी बकाया है
मत बनो जीते जी सेवानिवृत वयक्ति
जिंदगी का कर्ज अभी चुकाया कहां है।