Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
7 Feb 2024 · 1 min read

तुम वेद हो

सुनो न, तुम वेद हो,
तो मैं वर्ण हूँ l

वर्ण से शुरू होकर,
तुम तक पहुँचने का है सफर l

हाथ दो न, साथ दो न,
तभी तो खिल पाऊँगी l

बिन तेरे न शब्द हूँ,
बिन तेरे न वाक्य हूँ l

तुम वीणा बनोगे,
तभी तो होंगी तारों में झंकार l

सुनो न बनोगे मेरे वेद,
बनोगे न मेरे सिर के ताज़ l

✍शीमा

Loading...