शब्दों का महत्त्व
बहुत ताकत होती है शब्दों में ,
यह करा सकते हैं
महाभारत कैसा महाविनाश
या कर सकते हैं
महा भीषण युद्ध में
शांति की स्थापना।
यही शब्द जब लग जाते हैं दिल पर,
तो करा देते हैं कठिन से कठिन काम।
पत्नी मोह में पड़े हुए के द्वारा महान ग्रंथ ,
अथवा उपेक्षित होने वाले को
बनवा देते हैं संविधान निर्माता।
कोई शब्द छोटा नहीं,
अगर आप इसे लेते हो दिल पर
तो महान हिमालय, विशाल समुद्र
या कठिनाइयों से भरा जंगल,
आप को बढ़ने से रोक नहीं सकता।।
— सूर्या