वह (कुछ भाव-स्वभाव चित्र)
[1]
वह दिमागी-तबीयत से सड़ा है
मगर
सीना ताने अहं में अकड़ा खड़ा है
[2]
वह भीतर से गहरे डरा है
मगर
बे-डरे सा अड़ा है
[3]
वह वय से थोड़ा जरा है
मगर
संकल्प उसका अडिग और बड़ा है
[4]
वह जमीन पर अब पड़ा है
मगर
दुश्मनों से दम भर लड़ा है