राम-राज्य
अब तो तंग आ चुके हैं हम
तुम्हारी इस बकवास से!
क्या कायम करोगे रामराज
तुम मानवता की लाश पे!!
वही हिंदू-मुस्लिम के पचड़े
वही ब्राह्मण-शूद्र के लफड़े!
उठाते रहोगे आख़िर कब तक
तुम लोग हर एक बात पे!!
Shekhar Chandra Mitra
#जातिवाद #सांप्रदायिकता
#मनुस्मृति #रामचरितमानस
#जाति #हल्ला_बोल
#caste #politics