माँ
(1)
लगी जरा सी भी चोट देख कर रोती है मां
हमको हमेशा सूखे में सुला कर खुद गीले में सोती है मां
मां को छोड़कर भगवान की पूजा करने वालों
हमेशा याद रखना भगवान से भी बढ़कर होती है मां
(2)
ना कोई शक्ति होती है ना कोई हवा होती है
दुनिया में सबसे असरदार मां की दुआ होती है
गणेश जी ने अपने मां बाप को ही सबसे बढ़कर माना
इसीलिए ही तो सबसे पहले गणेश जी की पूजा होती है
(3)
मां बाप को ठुकरा आएंगे तो जिंदगी बेहाल हो जाएगी
सब कुछ छिन जाएगा जिंदगी कंगाल हो जाएगी
अरे दुनिया भर में खुशियों की तलाश करने वालों
अपने मां-बाप को खुश रखो जिंदगी अपने आप खुशहाल हो जाएगी
(4)
यह दुनिया यह सारा आलम देती है मां
हम सबको खुशियां हरदम देती है मां
इस दुनिया में मां से बढ़कर कोई नहीं
क्योंकि हर इंसान को जन्म देती है मां
(5)
मां बाप को ठुकराने वालों की जिंदगी में दर्दओ गम और बेखुदी लिख देता
ए काश अगर मैं भगवान होता तो मां बाप के हिस्से में हर खुशी लिख देता
(6)
मां की ममता मां का दुलार सारे जहां को मिले
जमी की झलक जमी का प्यार आसमां को मिले
ऐ भगवान मैं आपसे हाथ जोड़कर विनती करता हूं
कि दुनिया की सारी खुशियां मेरी मां को मिले
शायर सावन
बागपत, उत्तर प्रदेश