बेटियां होती है पराई
रीत जग कि है पुरानी,
बेटियां होती है पराई।
अरमान कितने सज़ा के,
लालन पालन करते है मां बाप,
पर, दान में उसे दे देते किसी अनजाने को,
बांध देते डोर उसकी जिंदगी के,
किसी ओर के संग।
रख अपने कलेजे पर पत्थर,
छोड़ देते उसे अनजाने के संग।
रीत जग कि है पुरानी,
बेटियां होती है पराई।