बच्चे
वे दोनों बच्चे थे
एक आइसक्रीम बेच रहा था
दूसरा आइसक्रीम खरीद रहा था
एक पैसे दे रहा था
दूसरा पैसे ले रहा था
एक के चेहरे पर
मुस्कान थी, मस्ती थी
बेफिक्री थी, चंचलता थी
दूसरे के चेहरे पर
दर्द था, पीड़ा थी
गम्भीरता थी, खामोशी थी
एक चेहरा चमक रहा था
पैसे की चमक से
दूसरे का बचपन झुलस रहा था
गरीबी की धूप में
फिर भी
दोनों अपनी – अपनी जगह
ठीक थे, मासूम थे
दोनों ही बच्चे थे।
वर्ष :- २०१३