Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
26 Dec 2018 · 2 min read

प्रेम-प्रभाव:- मोहित मिश्रा

मेरे प्यार,
मजबूर हूँ मैं!
शब्दों के संसार के अलावा
कुछ भी तो नहीं है
देने के लिए मेरे पास।
कुछ भी नहीं, सच में!
क्योंकि तुमसे मिलने के बाद
मेरा कुछ भी
मेरा रहा ही कहाँ?

तुम मिले,
और झंकृत कर दिया
हृदय का तार-तार।
मुस्कुरा उठा अंतर्मन।
अकेलेपन ने संगीत पाया,
जीवन का नया गीत पाया,
मन ने मनमीत पाया,
बंजर-ऊसर अंत:स्थल में
स्नेह-सिंचित होकर
ख़ुशियों की फ़सल
लहलहा उठी।

प्रिये,
तुम्हारे आने से पहले,
खुरदरी और रसहीन थी
मेरी कल्पनाओं की अभिलाषाएँ।
मेरे उजाड़ सपनों में
संवेदनहीन भौतिकता का
गुंजार शामिल था।

हाँ सच है,
सच है कि मैं
एक सूखी बावड़ी था।
जिसकी तलहट की दरारों में
उसका हृदय-विदारक इतिहास
करुण चित्कार से रोकर
मौन होकर सो गया था।
केवल सूखे आँसुओं की-
लकीर जैसी
दरारों के निशान बाक़ी थे।

मेरा मन,
सूखी नदी के अवशेष पर
बिलबिलाते रेगिस्तान जैसा था।
जिसके अतीत-खण्डों में
लहलहाती फ़सल के
स्मृति-चिन्ह विद्यमान थे।
जहाँ से होकर
कभी पानी बहता था।
कभी जीवन रहता था-
जिसके निर्मल-मनहर आँगन में।

सच है कि,
एक लम्बी सतत उदासी
पैठ गयी थी
अंतर्मन की गहराइयों तक।
और उसी को
समझ लिया था जीवन मैंने।
अपने एकाकीपन पर
बेपरवाह घुमक्कड़ी का पर्दा डाल
उस उदास शून्य को
नज़रंदाज कर रहा था मैं।
वक़्त और संसाधन
देखते-देखते मनुष्य को
इच्छाओं का गला घोंटकर
ख़ुश होना सिखा देते हैं।

जब,
मेरी सुरम्यता,
मेरी कोमलता,
मेरी रसात्मक अभिवृत्तियाँ,
समय की चोट से
रक्तरंजित और आहत होकर
गम्भीरता के कठोर आवरण में
शरणस्थली खोज रहीं थी…….

तभी तुम आए,
तुम आए! कि जैसे-
रात की नीरवता में
महक उठी हो रातरानी।
कि जैसे-
प्यास से सूखते गले को
मिल गया दो घूँट पानी।
कि जैसे-
माँ का स्पर्श पाकर
मुस्कान स्वयं ही खिल जाती है।
कि जैसे-
रोते हुए अबोध शिशु को
मनचाही चीज़ मिल जाती है।
उसी तरह!
उसी तरह,
तुम्हारा आना
मेरी निरसता में
उमंग का संचार कर गया।

तुमने आकर,
अपनी प्रेम सुधा से
मेरी मूर्च्छित अभिलाषाओं को
नवजीवन का आशीर्वाद दे डाला।
जलमग्न कर दिया
फिर से सूखी बावड़ी को।
नदी का रेतीला कछार
हरियाली से ऐसा मस्त हुआ
जैसा पहले कभी न था।

प्रिये,
तुम्हारी मदभरी अँगड़ाईयाँ,
मेरी रसात्मक अभिवृत्तियों को
उन्मादित उत्साह देने लगीं।
तुम्हारी कोमलता
मेरी कोमल कल्पनाओं को
आह्लाद का आकाश देने लगीं।
तुम्हारे स्पर्श की अनुभूति
मेरी संवेदनाओं को
आध्यात्मिक रूप देने लगीं।
मैंने प्रेमतत्व के महत्व को
तुम्हारी अनुकंपा से पहचाना।
ईश्वर का साक्षात्कार होना
शायद
प्रेम के
साक्षात्कार होने जैसा ही होता होगा।

ज़रा सोचो,
इतना कुछ दिया तुमने,
तो दाता कौन हुआ?
मैं तो याचक हूँ, बस।
इसीलिए कहा-
मजबूर हूँ मैं,
हृदय के उद्गार के अलावा
कुछ भी तो नहीं है
देने के लिए मेरे पास।
शब्दों के संसार के अलावा
कुछ भी तो नहीं है
देने के लिए मेरे पास।

Language: Hindi
1 Like · 265 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
शायरी - गुल सा तू तेरा साथ ख़ुशबू सा - संदीप ठाकुर
शायरी - गुल सा तू तेरा साथ ख़ुशबू सा - संदीप ठाकुर
Sandeep Thakur
हिंदी दिवस की बधाई
हिंदी दिवस की बधाई
Rajni kapoor
नीला अम्बर नील सरोवर
नीला अम्बर नील सरोवर
डॉ. शिव लहरी
गुरु गोविंद सिंह जी की बात बताऊँ
गुरु गोविंद सिंह जी की बात बताऊँ
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
बेटी
बेटी
Akash Yadav
बचपन-सा हो जाना / (नवगीत)
बचपन-सा हो जाना / (नवगीत)
ईश्वर दयाल गोस्वामी
🙅चुनावी चौपाल🙅
🙅चुनावी चौपाल🙅
*Author प्रणय प्रभात*
खुशियों की आँसू वाली सौगात
खुशियों की आँसू वाली सौगात
DR ARUN KUMAR SHASTRI
आसा.....नहीं जीना गमों के साथ अकेले में
आसा.....नहीं जीना गमों के साथ अकेले में
Deepak Baweja
ముందుకు సాగిపో..
ముందుకు సాగిపో..
डॉ गुंडाल विजय कुमार 'विजय'
कुछ राज़ बताए थे अपनों को
कुछ राज़ बताए थे अपनों को
Rekha khichi
"खाली हाथ"
Er. Sanjay Shrivastava
*मोदी (कुंडलिया)*
*मोदी (कुंडलिया)*
Ravi Prakash
शिव विनाशक,
शिव विनाशक,
shambhavi Mishra
*पिता*...
*पिता*...
Harminder Kaur
"दुमका संस्मरण 3" परिवहन सेवा (1965)
DrLakshman Jha Parimal
मौहब्बत जो चुपके से दिलों पर राज़ करती है ।
मौहब्बत जो चुपके से दिलों पर राज़ करती है ।
Phool gufran
देव्यपराधक्षमापन स्तोत्रम
देव्यपराधक्षमापन स्तोत्रम
पंकज प्रियम
दुनिया सारी मेरी माँ है
दुनिया सारी मेरी माँ है
महावीर उत्तरांचली • Mahavir Uttranchali
अकेले हुए तो ये समझ आया
अकेले हुए तो ये समझ आया
Dheerja Sharma
अब हम रोबोट हो चुके हैं 😢
अब हम रोबोट हो चुके हैं 😢
Rohit yadav
💐प्रेम कौतुक-369💐
💐प्रेम कौतुक-369💐
शिवाभिषेक: 'आनन्द'(अभिषेक पाराशर)
जंगल का रिवाज़
जंगल का रिवाज़
Shekhar Chandra Mitra
प्रेरणा
प्रेरणा
पूर्वार्थ
लगता है आवारगी जाने लगी है अब,
लगता है आवारगी जाने लगी है अब,
Deepesh सहल
ब्राह्मण बुराई का पात्र नहीं है
ब्राह्मण बुराई का पात्र नहीं है
शेखर सिंह
अमृता प्रीतम
अमृता प्रीतम
Dr fauzia Naseem shad
बहुत उपयोगी जानकारी :-
बहुत उपयोगी जानकारी :-
राजीव नामदेव 'राना लिधौरी'
ग़ज़ल/नज़्म: एक तेरे ख़्वाब में ही तो हमने हजारों ख़्वाब पाले हैं
ग़ज़ल/नज़्म: एक तेरे ख़्वाब में ही तो हमने हजारों ख़्वाब पाले हैं
अनिल कुमार
पीड़ित करती न तलवार की धार उतनी जितनी शब्द की कटुता कर जाती
पीड़ित करती न तलवार की धार उतनी जितनी शब्द की कटुता कर जाती
Sukoon
Loading...