थेल्स वोल्टा फैराडे
थेल्स वोल्टा फैराडे- ये तीनों ही
बिजली के अविष्कारक,
एक ऐसी शक्ति जो अदृश्य रहकर
है तो अति संहारक।
विश्व का महानतम अविष्कार
बिजली ही मानी जाती,
जागने से लेकर सोने तक भी
बिजली ही काम आती।
(मेरी 51वीं काव्य-कृति : ‘मसीहा’ से,,,)
डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति
साहित्य वाचस्पति
साहित्य और लेखन के क्षेत्र में
लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्राप्त।