जाग्रति
?
जागृति
××××××××××××××××××××××××××××
डर दफ़न कर दे कहीं पर
ख़ौफ़ को कर दे विदा ।
अब नहीं रहना तुझे भी
जिंदगी से गुमसुदा ।।
अब तो है प्रत्यक्ष मंजिल
रास्ते भी धूल चुके ।
अब नहीं बादल गगन में
अब है मकसद मिल चुके ।।
तुम लिए हो प्रण कि तुम
जग को जगाकर जाएगा ।
तुम ही हो जो इस गगन में
सूर्य बनकर आएगा ।।
सब है तेरे हाथ में
सत्य भी है साथ में ।
न्याय निर्धारित हुआ
वृक्ष के हर शाख में ।।
हो रही मेहनत मुकम्मल
सत्य युग फिर आ रहा है ।
एक दीपक से हजारों
दीप सब सुलगा रहा है ।।
सज्जनें अधिकाँश हैं और
दुर्जनें दो पांच ही हैं ।
इन सभी सच्चाइयों को
हम सभी दिखला रहे हैं ।।
जान जाना न्याय को ही
अन्याय का विध्वंस है ।
है जने अनभिज्ञ जिससे
आज इतने कंस हैं ।।
एक से अब कुछ नहीं
होगा यहां ये जानकर ।
न्यायप्रेमी सत्यजन भी
भीड़ बनकर आ रहे हैं ।।
♎
सामरिक अरुण
NDS झारखण्ड
14/04/2016