” जलचर प्राणी “
” जलचर प्राणी ”
एक ही नाम की हैं ये विभिन्न प्रजाति
ठहरे या चलते पानी में हिलोरे मारती
जलीय जंतु के नाम से पहचानी जाती
रंग बिरंगे विभिन्न जलचर प्राणी हैं ये,
जीने की लिए चाहिए इन्हें ऑक्सीजन
सांस अपने गलफड़ों से लेते हैं पानी में
विशालकाय तो कोई बिल्कुल छोटा है
छोटे बड़े विभिन्न जलचर प्राणी हैं ये,
कोई पानी के बिना रहता नहीं बिल्कुल
कोई बाहर निकल कर धूप सेंकता है
कोई जमीन और पानी दोनों में रहता
रहस्यमयी विभिन्न जलचर प्राणी हैं ये,
कई प्रजाति होती बहुतायत में तो कई
मीनू दिया लेकर ढूंढे तो भी नहीं मिलते
कछुआ, शार्क, मेंढक या व्हेल प्रजाति
विलुप्त होते विभिन्न जलचर प्राणी हैं ये,
जल प्रदूषण से परेशान बेचारे नजर आते
पूंछ फड़फड़ाकर पानी में ये गोते लगाते
ब्लू व्हेल और बतियाती चंचल डॉल्फिन
संवाद करते विभिन्न जलचर प्राणी हैं ये।