चौकीदार की वंदना में / MUSAFIR BAITHA
चोर बड़ा बरजोर
कहे
मैं चौकीदार
चोर शातिर औ’ मुंहजोर
कहे
मैं चौकीदार
चोर मचाए शोर
कहे
मैं चौकीदार
चोर चिल्लाए जोर जोर
कहे
मैं चौकीदार
चोर ऐलान करे गला फाड़
कहे
मैं चौकीदार
चोर दे टिटकारी और ललकार
कहे
मैं चौकीदार
चोर ही बटमार
कहे
मैं चौकीदार
चोर ही सेंधमार
कहे
मैं चौकीदार
चोर झूठों का सरदार
कहे
मैं चौकीदार
चोर के करतब एंड़े हजार
कहे
मैं चौकीदार
चोर भांजे तमंचे और तलवार
कहे
मैं चौकीदार
चोर धर्म का ठेकेदार
कहे
मैं चौकीदार
चोर अधर्म करे बेशुमार
कहे
मैं चौकीदार
चोर शर्म औ’ हया बेचने को तैयार
कहे
मैं चौकीदार
चोर जनता का न वफादार
कहे
मैं चौकीदार
चोर सामूहिक हत्याओं का गुनहगार
कहे
मैं चौकीदार
चोर लिंचर का शहदाता औ’ पहरेदार
कहे
मैं चौकीदार
चोर साधुता का करे बंटाधार
कहे
मैं चौकीदार
चोर फैला रहा घृणाओं का व्यापार
कहे
मैं चौकीदार
चोर करे साधुता का व्यापार
कहे
मैं चौकीदार
चोर के नखरे टेढ़े हजार
कहे
मैं चौकीदार
चोर है आततायियों का अवतार
कहे
मैं चौकीदार
चोर इंसानियत से पिलपिला कमजोर
कहे
मैं चौकीदार
चोर ही चौकीदार
जैसे
बिल्ली हो सींके की रखवार
कहे
मैं चौकीदार!