चलो चाकलेट के बाग़ लगाते हैं
चलो चलकर चाकलेट के बाग़ लगाते हैं
मैंगो फ्रुटी से भरा हुआ तालाब बनाते हैं
बिस्किट के पत्ते लालीपाप की कलियां हों
सेव, नमकीन,लाइचीदाना की फलियां हों
फ्रेन्चफ्राइ, फिंगर, फोंफी की डाली बने
प्यारी ,चुलबुली डॉगी बाग़ का माली बने
जड़ में चीनी,महिया, राब की खान हो
नानखटाई, शकरपारे से बनी पान हो
चीप्स, कोफ्ता, कोरमा उसकी छाल हो
मेरा पेड़ हरा, पीला, नीला न लाल हो
नूरफातिमा खातून “नूरी”
19/5/2020