कमल केतकी गुलाब या गुलबहार हो तुम
कमल केतकी गुलाब या गुलबहार हो तुम
सावन आये झूम के वो मल्हार हो तुम
रोशनी से धुला दिन तारों से सजी रात
मेरे लिये ईश्वर का पुरस्कार हो तुम
नाज़- ओ- अंदाज़ हैं नये नये ख़्याल तिरे
दौर-ए-आज में मिरे दिल की पुकार हो तुम
दिल में खुशी हो ज़्यादा या ग़मगीन बहुत
उन पलों की हर ज़रूरत में शुमार हो तुम
शायद तुम्हें मालूम न हो मुस्कान मिरी
पुराने खंडहर में फूलों का संसार हो तुम
ऐसा नहीं है हरगिज़ तिरी बात बात है
दिल थाम के सुनूं ऐसा समाचार हो तुम
तिरी मासूमियत में पाया देर- ओ -हरम
तो जाना ‘सरु’ ने खुदा का दीदार हो तुम