ओ चंदा मामा!
चंदा मामा, ओ चंदा मामा!, आप तो कितने प्यारे हो?
चमक-दमक से भरे हुए, तुम तो जग के उजियारे हो।
चंदा मामा, ओ चंदा मामा!, आप तो कितने प्यारे हो?
सबके मन को भाते हो, आप सच में बड़े ही न्यारे हो।
चंदा मामा, ओ चंदा मामा!, आप तो कितने प्यारे हो?
आज के इस बैरी जगत में, बस तुम ही एक हमारे हो।
चंदा मामा, ओ चंदा मामा!, आप तो कितने प्यारे हो?
इस रात की शान तुम्हीं हो, नभ की आंख के तारे हो।
चंदा मामा, ओ चंदा मामा!, आप तो कितने प्यारे हो?
जो मन को सुख देती हैं, ऐसी खुशियों के फव्वारे हो।
चंदा मामा, ओ चंदा मामा!, आप तो कितने प्यारे हो?
प्रेम कथा को उजाला बांटो, तुम हर प्रेमी के सहारे हो।
चंदा मामा, ओ चंदा मामा!, आप तो कितने प्यारे हो?
जिसे हर आँख ने निहारा, तुम ऐसे अद्भुत नज़ारे हो।
चंदा मामा, ओ चंदा मामा!, आप तो कितने प्यारे हो?
जो पूरी फ़लक रोशन करे, तुम ऐसे दिव्य सितारे हो।
चंदा मामा, ओ चंदा मामा!, आप तो कितने प्यारे हो?
साहित्य की हर विधा में, साक्षात शब्दों से उतारे हो।
चंदा मामा, ओ चंदा मामा!, आप तो कितने प्यारे हो?
जिसकी स्तुति कण्ठ करे, तुम ऐसा स्वरूप धारे हो।