उसकी वो बातें बेहद याद आती है
उसकी वो बातें बेहद याद आती है
कभी कभी तो हंसती आंखों को नम कर जाती है
मिलना तो शायद इत्तेफाक था
प्यार की वो बातें तो सिर्फ़ गम देकर जाती है
उसकी वो बातें जहन में इस क़दर समाई है
उसके जाने के बाद उसकी यादें भी रुलाती है।