Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
10 Jan 2022 · 1 min read

केकैयी का पश्चाताप

सोच रही केकैयी हृदय में,इतना अपयश क्यों पाया
रौद्र रूप राजा दशरथ को,ऐसा क्यों कर दिखलाया

मैं तो थी सबसे प्रिय रानी,उनके दिल पर राज किया
क्यों ऐसा वरदान मांगकर, दशरथ को नाराज किया
पड़ा बुद्धि पर मेरे उस दिन, कैसा ये काला साया
सोच रही …..

कहते थे सब वीर मुझे पर कायरता का काम किया
दासी की बातों में आकर, क्यों खुद को बदनाम किया
अपने प्यारे राम पुत्र पर,जुल्म बड़ा मैंने ढाया
सोच रही…

सजा कुकर्मों के ही अपने, भुगत रही हूँ रो रोकर
भरत राम का बीत रहा है,जीवन धरती पर सोकर
खुद अपने ही कारण मैंने, वैधवता का दुख पाया
सोच रही ….

बहन कौशल्या और सुमित्रा, दोनों को ही त्रास दिया
पुत्र वियोग दिया था मैंने, मगर उन्होंने क्षमा किया
भूल गई क्यों डूब स्वार्थ में,नश्वर ये काया माया
सोच रही …..

समझ नहीं आता है मुझको,पश्चाताप करूँ कैसे
और भरत के कोमल मन का, अब संताप हरूँ कैसे
माता और पुत्र का नाता, उसने सब कुछ ठुकराया
सोच रही ….

राम लौट कर आएंगे जब,चरणों मे गिर जाऊँगी
नहीं सामना उन आँखों का, अब मैं तो कर पाऊँगी
काला काला हर दिन मेरा,काला ही है परछाया
सोच रही….

डॉ अर्चना गुप्ता

Loading...