इन्साफ
होती नहीँ रात
रात भर के लिए हमेशा
रात के बाद
आता है दिन जीवन में
अंधेरा रहता नहीँ हमेशा
अंधेरे ऊजाले का है
साथ हमेशा
मिले जीवन में
कभी असफलताएं
छाने लगे अंधेरा सा
जीवन में
हारना नहीं है हिम्मत
बढना लक्ष्य की ओर
दोगुने जोश से
मिलेंगी सफलताएं
बढ़ेगा जोश हमेशा
पालती है माँ
रात रात जाग कर
बच्चों को
एक रात नहीं
जाग पाता बेटा
बीमार माँ के लिए
रात रात जाग
सैनिक करता है रक्षा
देश की और
करते हैं गद्दार
गद्दारी देश से
बन कर बेशर्म
बनों मत इतने भी
नादां इन्सा
होता है इन्साफ
कुदरत का
करती है इन्साफ
बांध पट्टी आँखों पर
इन्साफ की देवी से
दिन रात में
स्वलिखित
लेखक संतोष श्रीवास्तव भोपाल