इस स्थावर जंगम जगत् का जो मूल तत्व( घनाक्षरी)
इस स्थावर जंगम जगत् का जो मूल तत्त्व,
बीज प्रधान सत्त्व, परब्रह्म निष्काम हैं ।
दुग्धामृत – दायिनी हैं जिनकी कृपा से गायें,
उन्हीं गोपाल को हम करते प्रणाम हैं ।।
— जितेंद्र कमल आनंद रामपुर
दिनॉक २८-४-१७