Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
27 Oct 2016 · 5 min read

‘नव कुंडलिया ‘राज’ छंद’ में रमेशराज के विरोधरस के गीत

|| ‘नव कुंडलिया ‘राज’ छंद’-1 ||
————————————-
” जन के बदले नेता को ले
नेता को ले , कवि अब बोले
कवि अब बोले , खल की भाषा
खल की भाषा में है कविता
कविता में विष ही विष अर्जन
विष अर्जन को आतुर कवि – मन | ”
(रमेशराज )

|| ‘नव कुंडलिया ‘राज’ छंद’-2 ||
——————————-
” तम का घेरा , नहीं सवेरा
नहीं सवेरा , सिर्फ अँधेरा
सिर्फ अँधेरा , चहुँ दिश दंगे
चहुँ दिश दंगे , भूखे – नंगे
भूखे – नंगे , यम का डेरा
यम का डेरा , तम का घेरा | ”
(रमेशराज )

|| ‘नव कुंडलिया ‘राज’ छंद’-3 ||
————————————-
” खूनी पंजे , फंद – शिकंजे
फंद – शिकंजे , छुरी – तमंचे
छुरी – तमंचे , लेकर कट्टा
लेकर कट्टा , दीखें नेता
दीखें नेता मति के अन्धे
अन्धे के हैं खूनी पंजे | ”
(रमेशराज )

|| ‘नव कुंडलिया ‘राज’ छंद’-4 ||
———————————–
” सब कुछ मंहगा बोले नथुआ
बोले नथुआ , ये लो बथुआ
बथुआ भी अब भाव पिचासी
भाव पिचासी , चाल सियासी
चाल सियासी , चुन्नी – लहंगा
चुन्नी – लहंगा , सब कुछ मंहगा | ”
(रमेशराज )

|| ‘नव कुंडलिया ‘राज’ छंद’-5 ||
————————————-
” ओ री मैना ओ री मैना
मेरी बेटी ! मेरी बहना !
मेरी बहना ! जाल बिछाये
जाल बिछाये, खल मुस्काये
खल मुस्काये , बच के रहना
बच के रहना , ओ री मैना ! ”
(रमेशराज )

|| ‘नव कुंडलिया ‘राज’ छंद’-6 ||
———————————-
” देशभक्त की लीला न्यारी
लीला न्यारी , कर तैयारी
कर तैयारी , लूट मचाये
लूट मचाये , जन को खाये
जन को खाये , प्यास रक्त की
प्यास रक्त की , देशभक्त की | ”
(रमेशराज )

|| ‘नव कुंडलिया ‘राज’ छंद’-7 ||
———————————-
” बनता ज्ञानी , अति अज्ञानी
अज्ञानी की यही कहानी
यही कहानी, है बड़बोला
है बड़बोला, केवल तोला
केवल तोला, टन-सा तनता
टन-सा तनता , ज्ञानी बनता | ”
(रमेशराज )

|| ‘नव कुंडलिया ‘राज’ छंद’-8 ||
———————————-
” कवि की कविता में खल बोले
खल बोले विष जैसा घोले
घोले सहमति में कड़वाहट
कड़वाहट से आये संकट
संकट में साँसें जन-जन की
जन की पीड़ा रही न कवि की | ”
(रमेशराज )

|| ‘नव कुंडलिया ‘राज’ छंद’-9 ||
———————————–
” ब्रह्मराक्षस कैंची छोड़ें
कैंची छोड़ें , चाकू छोड़ें ,
चाकू छोड़ें , सिलें पेट जब
सिलें पेट जब , होता यह तब –
होता यह तब , झट पड़ता पस
बने डॉक्टर , ब्रह्मराक्षस | ”
(रमेशराज )

|| ‘नव कुंडलिया ‘राज’ छंद’-10 ||
————————————-
” रात घनी है , दीप जला तू
दीप जला तू , क्या समझा तू ?
क्या समझा तू ? साजिश गहरी
साजिश गहरी , सोये प्रहरी
सोये प्रहरी , रति लुटनी है
रति लुटनी है , रात घनी है | ”
(रमेशराज )

|| ‘नव कुंडलिया ‘राज’ छंद’-11 ||
————————————–
” जिसको हम सब , मानें सूरज
मानें सूरज , तेज रहा तज
तेज रहा तज , इसे भाय तम
इसे भाय तम , अब तो हर दम
हर दम इसके तम में सिसको
सिसको , सूरज मानो जिसको | ”
(रमेशराज )

|| ‘नव कुंडलिया ‘राज’ छंद’-12 ||
—————————————
” जेठ मास को , बोल न सावन
बोल न सावन , बता कहाँ घन ?
बता कहाँ घन ? बस लू ही लू
बस लू ही लू , कोयल – सा तू
कोयल – सा तू अधर रास को
अधर रास को , जेठ मास को | ”
(रमेशराज )

|| ‘नव कुंडलिया ‘राज’ छंद’-13 ||
—————————————
” तेज गया अब तेजपाल का
तेजपाल का , धर्म – डाल का
धर्म – डाल का फूल सुगन्धित
फूल सुगन्धित बदबू में नित
बदबू में नित बापू का सब
बापू का सब तेज गया अब | ”
(रमेशराज )

|| ‘नव कुंडलिया ‘राज’ छंद’-14 ||
———————————-
” आग सरीखे हर विचार को
हर विचार को , हर अँगार को
हर अँगार को और हवा दो
और हवा दो , क्रान्ति बना दो
क्रान्ति बना दो , बन लो तीखे
बन लो तीखे , आग सरीखे | ”
(रमेशराज )

|| ‘नव कुंडलिया ‘राज’ छंद’-15 ||
————————————–
” आज क्रान्ति का राग जरूरी
राग जरूरी , आग जरूरी ,
आग जरूरी , गमगीं मत हो
गमगीं मत हो , भर हिम्मत को ,
भर हिम्मत को , खल से टकरा
राग जरूरी आज क्रान्ति का | ”
(रमेशराज )

|| ‘नव कुंडलिया ‘राज’ छंद’-16 ||
————————————-
” नयी सभ्यता आयी ऐसी
आयी ऐसी , कैसी – कैसी ?
कैसी – कैसी चमक सुहानी !
जेठ संग भागे द्वौरानी
द्वौरानी ने त्यागी लज्जा
लज्जाहीना नयी सभ्यता | ”
(रमेशराज )

|| ‘नव कुंडलिया ‘राज’ छंद’-17 ||
———————————–
” घर के ऊपर छान न छप्पर
छान न छप्पर , वर्षा का डर
वर्षा का डर , धूप जलाए
धूप जलाए , ‘ होरी ‘ अक्सर
‘ होरी ‘ अक्सर , ताने चादर
ताने चादर , घर के ऊपर | ”
(रमेशराज )

|| ‘नव कुंडलिया ‘राज’ छंद’-18 ||
————————————
” कैसा योगी , नारी रोगी !
नारी रोगी , मिलन – वियोगी !
मिलन – वियोगी , धन को साधे !
धन को साधे , राधे – राधे !
राधे – राधे रटता भोगी
रटता भोगी , कैसा योगी ? ”
(रमेशराज )

|| ‘नव कुंडलिया ‘राज’ छंद’-19 ||
———————————–
” इतना वर दो मात शारदे !
मात शारदे , हाथ न फैले
हाथ न फैले , कभी भीख को
कभी भीख को , अब इतना दो
अब इतना दो , दूं जग – भर को
दूं जग – भर को , इतना वर दो | ”
(रमेशराज )

|| ‘नव कुंडलिया ‘राज’ छंद’-20 ||
———————————-
” हत्यारा अब मुस्काता है
मुस्काता है , तम लाता है
तम लाता है , देता मातम
देता मातम , जब हँसता यम
यम फूलों – सम लगता प्यारा
प्यारा – प्यारा अब हत्यारा | ”
(रमेशराज )

|| ‘नव कुंडलिया ‘राज’ छंद’-21 ||
————————————-
” आओ प्यारो ग़म को मारो
ग़म को मारो , तम को मारो
तम को मारो , चलो नूर तक
चलो नूर तक , दूर – दूर तक
दूर – दूर तक , रश्मि उभारो
रश्मि उभारो , आओ प्यारो | ”
(रमेशराज )

|| ‘नव कुंडलिया ‘राज’ छंद’-22 ||
————————————–
” कबिरा – सूर संत ज्यों नरसी
नरसी , मीरा , दादू , तुलसी
तुलसी जैसे अब बगुला – सम
अब बगुला – सम , मीन तकें यम
यम का धर्म सिर्फ अब ‘ धन ला ‘
‘ धन ला ‘ बोले मीरा – कबिरा | ”
(रमेशराज )

|| ‘नव कुंडलिया ‘राज’ छंद’-23 ||
————————————–
मैना बेटी , बेटी कोयल
बेटी कोयल , बेटी सत्फल ,
बेटी सत्फल , क्रोध न जाने
क्रोध न जाने , बातें माने ,
बातें माने मात-पिता की
मात-पिता की मैना बेटी |
+रमेशराज

|| ‘नव कुंडलिया ‘राज’ छंद’-24 ||
———————————-
आम आदमी जाग रहा है
जाग रहा है , भाग रहा है
भाग रहा है खल के पीछे
खल के पीछे , मुट्ठी भींचे
मुट्ठी भींचे, बन चिगारी
बन चिंगारी , आम आदमी |
–रमेशराज —

|| ‘नव कुंडलिया ‘राज’ छंद’-25 ||
————————————
“हरजाई था नारी का प्रिय
प्रिय ने बना लिया उसको तिय
तिय के संग पिय ने धोखा कर
धोखा कर लाया कोठे पर
कोठे पर इज्जत लुटवाई
लुटवाई इज्जत हरजाई | ”
(रमेशराज )

|| ‘नव कुंडलिया ‘राज’ छंद’-26 ||
———————————–
“लाठी गोली कर्फ्यू दंगा
कर्फ्यू दंगा, जले तिरंगा
जले तिरंगा, काश्मीर में
काश्मीर में, नैन नीर में
नैन नीर में, पाक ठिठोली
पाक ठिठोली, लाठी गोली | ”
(रमेशराज )

|| ‘नव कुंडलिया ‘राज’ छंद’-27 ||
———————————
” स्वच्छ न पानी, बिजली संकट
बिजली संकट, राम-राम रट
राम-राम रट, जीवन बीते
जीवन बीते, बड़े फजीते
बड़े फजीते, दुखद कहानी
दुखद कहानी, स्वच्छ न पानी | ”
(रमेशराज )

|| ‘नव कुंडलिया ‘राज’ छंद’-28 ||
————————————–
चाकू तनते, अब क्या हो हल
अब क्या हो हल, मानव पागल
मानव पागल, जाति-धर्म में
जाति-धर्म में, घृणा-कर्म में
घृणा-कर्म में, हैवाँ बनते
हैवाँ बनते, चाकू तनते | ”
(रमेशराज )

|| ‘नव कुंडलिया ‘राज’ छंद’-29 ||
———————————-
” बादल सुख के , कहीं न बरसें
कहीं न बरसें, क्या जन हर्षें ?
क्या जन हर्षें, बस दुःख ही दुःख
बस दुःख ही दुःख, अति मलीन मुख,
अति मलीन मुख, उलझन पल-पल
उलझन पल-पल, दुःख दें बादल |
(रमेशराज )

|| ‘नव कुंडलिया ‘राज’ छंद’-30 ||
——————————–
आँखें पुरनम, बहुत दुखी हम
बहुत दुखी हम , कहीं खड़े यम
कहीं खड़े यम , कहीं फटें बम
कहीं फटें बम , चीखें-मातम
चीखें-मातम , अब ग़म ही ग़म
अब ग़म ही ग़म , चीखें-मातम |
–रमेशराज —

|| ‘नव कुंडलिया ‘राज’ छंद’-31 ||
———————————–
हम रावण-से , कौरव-दल से
कौरव-दल से , दिखते खल से
दिखते खल से , लूटें सीता
लूटें सीता , लिये पलीता
लिये पलीता , फूंकें हर दम
हर दम दुश्मन नारी के हम |
–रमेशराज —

|| ‘नव कुंडलिया ‘राज’ छंद’-32 ||
———————————–
खल ललकारे , पल-पल मारे
पल-पल मारे , जो हत्यारे
जो हत्यारे , चुन-चुन बीने
चुन-चुन बीने, जो दुःख दीने
जो दुःख दीने, उन्हें सँहारे
वीर वही जो खल ललकारे |
–रमेशराज —

|| ‘नव कुंडलिया ‘राज’ छंद’-33 ||
————————————-
” पीड़ा भारी, जन-जन के मन
मन के भीतर, सिसकन-सुबकन
सिसकन-सुबकन, दे ये सिस्टम
सिस्टम के यम, लूटें हरदम
हरदम खल दें, मात करारी
मात करारी, पीड़ा भारी || ”
(रमेशराज )

|| ‘नव कुंडलिया ‘राज’ छंद’-34 ||
————————————–
” बस्ती-बस्ती, अब दबंग रे
अब दबंग रे, करें तंग रे
करें तंग रे, तानें चाकू
तानें चाकू, दिखें हलाकू
दिखें हलाकू, जानें सस्ती
जानें सस्ती, बस्ती-बस्ती | ”
(रमेशराज )
———————————————————–
रमेशराज, 15/109, ईसानगर, अलीगढ-२०२००१

Language: Hindi
453 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.

You may also like these posts

इम्तेहां बार बार होते हैं
इम्तेहां बार बार होते हैं
Aslam 'Ashk'
क्या लिखू
क्या लिखू
Ranjeet kumar patre
जिंदगी एक कोरे किताब की तरह है जिसका एक पन्ना हम रोज लिखते ह
जिंदगी एक कोरे किताब की तरह है जिसका एक पन्ना हम रोज लिखते ह
Pinku
तेरे लिखे में आग लगे
तेरे लिखे में आग लगे
Dr MusafiR BaithA
" दरअसल "
Dr. Kishan tandon kranti
ये ज़िंदगी तुम्हारी है...
ये ज़िंदगी तुम्हारी है...
Ajit Kumar "Karn"
चौपाई छंद गीत
चौपाई छंद गीत
seema sharma
दुनिया की बुनियाद
दुनिया की बुनियाद
RAMESH SHARMA
अंधेरे आते हैं. . . .
अंधेरे आते हैं. . . .
sushil sarna
“परीक्षा”
“परीक्षा”
Neeraj kumar Soni
हर रोज सुबह तैयार होकर
हर रोज सुबह तैयार होकर
विक्रम सिंह
वो बदल रहे हैं।
वो बदल रहे हैं।
Taj Mohammad
🙅FACT🙅
🙅FACT🙅
*प्रणय प्रभात*
औरतों के साथ सबसे बड़ी हुई अन्यायपूर्ण नीति रही है उसे एक भाव
औरतों के साथ सबसे बड़ी हुई अन्यायपूर्ण नीति रही है उसे एक भाव
पूर्वार्थ
*
*" पितृ पक्ष एवं श्राद्ध कर्म"*
Shashi kala vyas
लू गर्मी में चलना, आफ़त लगता है।
लू गर्मी में चलना, आफ़त लगता है।
सत्य कुमार प्रेमी
लेखनी के शब्द मेरे बनोगी न
लेखनी के शब्द मेरे बनोगी न
Anant Yadav
मै (अहम) का ‘मै’ (परब्रह्म्) से साक्षात्कार
मै (अहम) का ‘मै’ (परब्रह्म्) से साक्षात्कार
Roopali Sharma
ಕಡಲ ತುಂಟ ಕೂಸು
ಕಡಲ ತುಂಟ ಕೂಸು
Venkatesh A S
Don't Be Emotionally Weak
Don't Be Emotionally Weak
पूर्वार्थ देव
हर लम्हे में
हर लम्हे में
Sangeeta Beniwal
"" *मौन अधर* ""
सुनीलानंद महंत
मिला जो इक दफा वो हर दफा मिलता नहीं यारों - डी के निवातिया
मिला जो इक दफा वो हर दफा मिलता नहीं यारों - डी के निवातिया
डी. के. निवातिया
विचार
विचार
Suman (Aditi Angel 🧚🏻)
गंभीर बात सहजता से
गंभीर बात सहजता से
विनोद सिल्ला
किंकर्तव्यविमूढ़
किंकर्तव्यविमूढ़
Shyam Sundar Subramanian
खुद से ही खुद को छलते हैं
खुद से ही खुद को छलते हैं
Mahesh Tiwari 'Ayan'
दोहा पंचक. . .
दोहा पंचक. . .
Sushil Sarna
জয় শঙ্করের জয়
জয় শঙ্করের জয়
Arghyadeep Chakraborty
STABILITY
STABILITY
SURYA PRAKASH SHARMA
Loading...