Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
19 Jan 2025 · 1 min read

हर रोज सुबह तैयार होकर

हर रोज सुबह तैयार होकर
निकलते हैं अपने काम पर
सपनों को सच करने
मन में नयी उमंग भरे
आगे बढ़ने की ठान कर
निकलते हैं अपने काम पर।

दिन भर मेहनत से जूझते
कुछ अच्छा करने की सोचते
कुछ थके-थके से काम से बचके
नए बहाने खोजते
इन्ही बहानों से बचकर
निकलते हैं अपने काम पर।

बाॅस हमेशा करते ऑर्डर
काम समय पर खत्म करो
थकान हुई तो चाय की चुस्की
दोपहर का भोजन घर पे करो
फिर बाॅस का ऑर्डर मानकर
निकलते हैं अपने काम पर

शाम ढले जब लौटे घर को
घर भी काम ऑफिस का होता
बचने की हम कोशिश करते
कभी फोन कभी पत्र मिलता
इन सब चीजों को जानकर
निकलते हैं अपने काम पर

Loading...