Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
26 Oct 2016 · 1 min read

सुंदर हो सपने कैसे साकार लिखो :: जितेन्द्र कमल आनंद ( पोस्ट ११८)

गीतिका
———– सपने हो कैसे साकार लिखो ।
स्वर्णिम हो शुभकर कैसे संसार लिखो।

दुल्हिन को लज्जा हो सोने का गहना
साजन की बाँहों का भी उपहार लिखो ।

सदा सुहागन रहें नारियॉ देवी – सी ,
महके घरका कानन, रति – श्रंगार लिखो !

बच्चों को मॉ का आँचल , संरक्षण भी,
मिले पिता का साथ , सुवासित प्यार लिखो!

मानवताके तुम ललाट पर सुनो , विधाता!
कर्तव्यों को मिले कमल अधिकार लिखो !!
—— जितेन्द्र कमल आनंद

Loading...