दिल किसी का भी हो पत्थर का तो होता नहीं है मगर यहाँ कुछ लोग
दिल किसी का भी हो पत्थर का तो होता नहीं है मगर यहाँ कुछ लोग उसे पत्थर का बना देते हैं जब आपकी गलती हो तो सब आपको ताना देंगे मगर खुद की गलती हो तो कोई बात नहीं वो चैप्टर ही बदल लेंगे और अलग अलग जगह की बात करकरके दाँत दिखाने लगेंगे