भोगमें होगा अहम् तो भोग मिल जायेगा:: जितेंद्रकमलआनंद ( पोस्ट७४)
सारात्सार:: छंद घनाक्षरी क्रम ८/२१ राजयोगमहागीता
————————
भोग में होगा अहम् तो भोग मिल जायेगा ,मोक्ष में होगा अहम् तो मोक्ष मिल जायेगा ।
आपको सानंद यह जीवन जीने के लिए, सहज,सरस, राजयोग मिल जायेगा ।
जो ले चले साकार से निराकार की ही ओर ,गुरु से प्रदत्त
ज्ञानयोग| मिल| जायेगा ।
आपको ले चलेमृत्यु से अमरतत्व की ओर, आपको वो
आपका स्वरूप दिखलायेगा ।।८/२१!!
—– जितेंद्रकमल आनंद