आ गयी दीपावली , शुभ स्वागतम् है ( गीत ) पोस्ट ३०
आ गयी दीपावली है
*********************
आ गयी दीपावली ,शुभ स्वागतम् है ।
बुझ चले जो दीप हैं, उनको जलाओ ।।
तुम हँसो यों, हम हँसें, सब ही हँसें यों —
लौ हँसे ज्यों दीपकों की फिर सुहानी ,
रात में भी दिन लगे , दिन हों सुहाने ,
पा सकें सब ज़िन्दगी फिर से रवानी ।
जगमगाओ दीप जग- मग , घर सजाओ ।
आ गयी दीपावली , शुभ स्वागतम है।।
तुम खिलो यों , हम खिलें , सब ही खिलें योंंं,
ज्यों क ली खिलती महकती पुष्प बनकर ।
हर किसी को हो चहकता विश्व सारा ,
पर्व शुभ वरदान हो सबको सुअवसर ।
इस तरह दीपावली पावन मनाओ ।
आ गयी दीपावली , शुभ स्वागतम् है ।।
चल सको यदि साथ मेरे चल पडो तुम ,
गंध अपने गॉव की भी पा सकोगे ।
हो मिलन योंं शहर का जब गॉव से भी ,
प्रीतकी दुनिया बसा कर आ सकोगे ।
हर जगह ही प्यार के मेले लगाओ ।
आ गयी दीपावली , शुभ स्वागतम् है ।।
——- जितेन्द्रकमल आनंद