एक पेड़ मां के नाम_आम
एक पेड़ मां के नाम
अम्मा ने आम दिया
हमने उसे खा लिया।
उस बीज को सूखा लिया
हमने उसे उगा लिया।
धरती,पानी,खाद देकर
आम का पेड़ बना लिया।
हरियाली बगीचों से अब
हमने धरती सजा लिया।
मीठे – मीठे आम है आया
उसको मजे से हमने खाया।
इसके छांव में खेले – कूदे
गर्मी छुट्टियां ऐसे ही बिताया ।
नाम मैंगीफेरा इंडिका
वनस्पति नाम जान लिया।
फलों का राजा आम है
हमने भी मान लिया।
बहु उपयोगी आम है
आता बहुत काम है।
मां ने ये संदेश दिया
हमने उसे मान लिया।
ठान लिया भाई ठान लिया
वृक्षारोपण का संकल्प लिया।
बहुत पौधे हमने लगाया
मां के नाम एक पेड़ और लगाया।
साहित्यकार
कविराज संतोष कुमार मिरी “*विद्या वाचस्पति”*
नवा रायपुर छत्तीसगढ़