#वंदन_अभिनंदन-

#वंदन_अभिनंदन-
“ॐ जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी, दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।”
शक्ति-साधना के पुनीत पर्व के अंतिम चरण व समापन से पूर्व मां भगवती के श्रीचरणों में कौटिशः नमन्।
जगत-जननी माँ जगदम्बा के समस्त भक्तजनों को चैत्री नवरात्र महोत्सव के अंतर्गत श्री दुर्गाष्टमी महापर्व की मोदपूर्ण मंगलकामनाएं। मातारानी आपके समस्त मनोरथ पूर्ण करते हुए आप पर अपना वरद-हस्त बनाए रखे। जय माता दी।।
■प्रणय प्रभात■