“तू अकेला नहीं है।”

“तू अकेला नहीं है।”
पढ़ाई का सफर आसान नहीं होता। कई बार लगेगा कि सबकुछ खत्म हो गया, याद किया हुआ भूल रहा है, और दुनिया आगे बढ़ रही है, लेकिन तू वहीं का वहीं खड़ा है। पर सच ये है कि तेरा हर छोटा-सा भी कदम तुझे आगे ले जा रहा है।
कोई नहीं है तुझे मोटिवेट करने वाला? कोई बात नहीं। खुद को खुद से प्रूव कर। जब तेरा रिजल्ट आएगा, तब वही लोग पूछेंगे कि “भाई, कैसे किया?”
रातों को जागना पड़ेगा, दिमाग को थकाना पड़ेगा, खुद से लड़ना पड़ेगा-पर जब जीत मिलेगी, तब हर मेहनत का स्वाद मीठा लगेगा।
तो आज का एक सवाल गलत हुआ? तो क्या हुआ? अगली बार सही कर देना। हार मानने का ऑप्शन कभी था ही नहीं।
चल, अब आगे बढ़, क्योंकि तेरा सपना तुझे पुकार रहा है।