*बाल कविता*-
बाल कविता–
बिल्ली मौसी बड़ी सयानी,
दिन भर करती है शैतानी।
चूहों पर है राज चलाती,
आंख दिखाकर उसे डराती।
चूहे डर कर बिल में छिप जाते,
सभी मित्रों को समझाते।
बाहर घात लगाये बिल्ली ,
नहीं निकलना बाहर जल्दी।
दूध चुराकर पी जाती है,
मुख पोंछ कर भग जाती है ।
करती है दिनभर मनमानी,
बिल्ली मौसी बड़ी सयानी।
विन्ध्य प्रकाश मिश्र विप्र