मोहब्बत
तू चाँदनी रातों की ठंडी हवा है,
सूरज की किरन में बसती दुआ है।
तेरी हँसी में बहारों का जादू,
तेरी नजर में मोहब्बत की शिद्दत छुपा है।
तेरे बिना सूनी लगती हैं राहें,
तेरी अदाओं में दिल की हैं चाहें।
तेरी हर मुस्कान इक ख्वाब सा लगे,
तेरी बातों में मीठे ग़ज़ल के साज हैं।
तेरा आँचल गुलाबों की खुशबू,
तेरी बातों में शहद सी मिठास।
तेरे साथ हर दिन है रोशन,
जैसे हो कोई नई सी सुबह खास।
तेरी आँखों में मोहब्बत का दरिया,
तेरे होठों पे रस की बूँदें।
तू है खुदा की सबसे हसीं नेमत,
तू है मेरी जिंदगी की धड़कन।