– बहुत याद आता है उसका वो याराना –
– बहुत याद आता है उसका वो याराना –
उसका स्कूल जाना रास्ते में मुझे देखकर मुस्कुराना,
मेरे लिए अपने दिल में प्रेम की अग्न जलाना,
मुझको अपना प्रियतम बुलाना,
उसका मेरे सामने से गुजरते ही मुझे देखकर मुस्कुराना,
मुझे अपने माता – पिता का दामाद बताना,
स्कूल की पढ़ाई में उसका अव्वल आना,
मुझे देखकर मेरे सामने आकर मुझको रिझाना,
टेबल टेनिस के खेल में अपनी प्रगाढ़ता दिखाना,
उस अद्भुत खेल का गहलोत दीवाना हो जाना,
अव्वल नंबर लाकर हमे मार्कशीट दिखाना,
अपने माता – पिता से लड़ाई कर मुझसे विवाह करने की हठ को पाल जाना,
हमारे द्वारा फिर उसे माता – पिता के खिलाफ न जाने का समझाना,
बहुत याद आता है उसका वो याराना,
✍️ भरत गहलोत
जालोर राजस्थान
संपर्क सूत्र -7742016184, 7340323299