मनोकामना पूर्ण सिद्ध हनुमान मंदिर दादाजी धाम रंगई विदिशा श्री हनुमान जन्मोत्सव २०२५

परम चेतना श्री गुरु की, श्री दादाजी धाम
अनवरत गूंजता रहता है, जहां राम का नाम
वेत्रवती का पावन तट, मंशा पूरण सिद्ध हनुमान
रंगई विदिशा नगर की, एक पावन पहचान
जन्मोत्सव पर आपको, कोटि कोटि प्रणाम
धन्य श्री श्री परमेश्वर दास जी, धन्य तुम्हारो नाम
धन्य तुम्हारे शिष्य द्वय, धन्य धन्य “अभिराम”
धन्य विशंभर दास जी,निरत सदा सतकाम
परमारथ में रत सदा,शील कीर्ति गुणधाम
दुनिया में रोशन किया, श्री गुरु का नाम
महामंडलेश्वर द्वय गुरु भाई, बारंबार प्रणाम
दूर दूर से आए संतों का, अभिनंदन प्रणाम
दरस परस से आपके,पायो मन विश्राम
धन्य विदिशा नगर हुआ, धन्य भक्त परिवार
दरस और सत्संग से, जीवन रहे संवार।
सुरेश कुमार चतुर्वेदी