अलविदा स्कूल

ऐ स्कूल, चलो हम
तुझे अलविदा कहते हैं
जो दिया तुने हमें
उसका शुक्रिया अदा करते हैं।
संभाला हमें, इस काबिल बनाया
कक्षा छठी से बारहवीं तक पढ़ाया
वो मैस की दाल और
रोटी संग राजमा भी खिलाया
सप्ताह में दो बार का
पनीर भी खूब याद दिलाया
अब यादें ही तो है, याद करते रहेंगे
दोस्तों संग बिताया समय
और वो शिक्षक की डांट
जिसने दिखाई राह, याद करते रहेंगे।
बहुत याद आएगा नवोदय
क्योंकि घर जैसा ही था
शिक्षकों का व्यवहार भी लगता
घर के बड़ों जैसा ही था
आएंगे फिर कभी कामयाब बनकर
रहेगा सदा हम पर तेरा एहसान बनकर
जीवन के उस मोड़ पे तुने हमको पहुँचाया
चलो एक बार फिर
तेरा धन्यवाद करते है
ऐ स्कूल, चलो हम
तुझे अलविदा कहते हैं
जो दिया तुने हमें
उसका शुक्रिया अदा करते हैं।
@ विक्रम सिंह