Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
31 May 2024 · 1 min read

तिनका तिनका लाती चिड़िया

तिनका तिनका लाती चिड़िया ,
ऐसे नीड बनाती चिड़िया !?

चल रही आंधियां राहों में ,
पर उनसे ना घबराती चिड़िया !!

बुलंद हौसला ,
कल कल करता नदियों सा मन !

कर कर के प्रयास अथक ,
फिर भी ना शोर मचाती चिड़िया !!

तिनका तिनका लाती चिड़िया ,
ऐसे नीड बनाती चिड़िया !!?

नई उमंग नया सवेरा, मीलों वह उड़ जाती चिड़िया !

तूफानों का आलम हो ,
फिर भी ना छोड़कर जाती चिड़िया !!

तिनका तिनका लाती चिड़िया ,
ऐसे नीड बनाती चिड़िया !!?

?:-) ✅ दीपक बवेजा!!

Loading...