बीती बातों का ऐसा असर हो गया है
बीती बातों का ऐसा असर हो गया है
कि मुश्किल जिंदगी का सफर हो गया है
बदल गये हैं अपने कुछ इस कदर
कि जो इधर थे उधर हो गये
न बचा इस दिल में अब कुछ भी
टूटकर वक्त की नजर हो गया
यूं ही लिये बैठे थे हम तो तमन्ना जीने की
एक ही पल में सब सिफ़र हो गया
अब महफिलें मिट चुकी है दिलो से
फांसला दिलों में इस कदर हो गया