– अंजाम क्या हुआ –
– अंजाम क्या हुआ –
तुझसे मोहब्बत करने का अंजाम क्या हुआ,
दिल तुझसे लगाने का अंजाम क्या हुआ,
तुझको अपना बनाने की ख्वाहिश मन में पालने का अंजाम क्या हुआ,
तेरी आँखें मेरी आंखों से टकराई अंजाम क्या हुआ,
मेरे दिल में तेरी जगह तेरे दिल में मेने जगह बनाई अंजाम क्या हुआ,
तेरे परिवार वालों का जमाई बन जाने का अंजाम क्या हुआ,
में और तुम दुनिया की नजरों में आई अंजाम यह हुआ,
तेरे घरवालों ने कर दी तेरी दूसरी जगह सगाई अंजाम यह हुआ,
तेरे घर आई किसी की बारात तू बन गई किसी की लुगाई अंजाम यह हुआ,
कोई बना तेरा जीवन साथी और तू बन गई उसकी जीवन संगिनी अंजाम यह हुआ,
✍️ भरत गहलोत
जालोर राजस्थान