Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
7 Feb 2024 · 1 min read

सब तुम्हारा है

ये चेहरे पर नूर जो है,
वो तेरा दिया हुआ तो है l

जो चेहरे पे भाव जो है,
तेरे लिए ही तो है l

हर पल इंतजार जो है,
वह नजरें तेरे लिए ही तो है l

लोग पूछते है, क्या खाती है,
जो नूरानी चेहरा है l

तो मै हँस देती हूँ, होठों को दबाकर,
कि कैसे लूँ तेरा नाम…

#ये_सब_तेरा_दिया_तो_है

Loading...