हवा की संगति में धूल भी बड़ी ऊंचाई तक पहुंच जाती है, लेकिन प
हवा की संगति में धूल भी बड़ी ऊंचाई तक पहुंच जाती है, लेकिन पानी में मिलाने पर यह कीचड़ में बदल जाती है! संगति मायने रखती है, जब हम चाहते हैं तो भाग्य का शैतान मुस्कुराता है, जब हम योजना बनाते हैं तो वह हंसता है लेकिन जब हम करते हैं तो वह कांपने लगता है…🙏🏃🏻♂️राष्ट्रहित सर्वोपरि रखिए। बच्चों को सही और गलत का बोध कराते रहे उनके साथ भावनात्मक रूप से जुड़े, समाज के हर पहलुओं को स्पष्ट रूप से समझाये। वो जीवन में जो भी कार्य करेंगे आपको ध्यान में रखकर ही करेंगे। कामयाबी को ऊँचे पद से ना आंके। आपके द्वारा दिये सही संस्कार और परवरिश उन्हें सभी परिस्थितियों से लड़ना सीखते हैं। प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम् … भारत माता की जय 🚭‼️