*देखा सारे विश्व ने, अद्भुत कुंभ महान (कुंडलिया)*

देखा सारे विश्व ने, अद्भुत कुंभ महान (कुंडलिया)
🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂
देखा सारे विश्व ने, अद्भुत कुंभ महान
जुटे छियासठ कोटि थे, करने दिव्य नहान
करने दिव्य नहान, प्रयाग ने अमृत पाया
आलौकिक संयोग, देश भारत में आया
कहते रवि कविराय, हिंद की जीवन-रेखा
उत्सव नदियॉं घाट, करिश्मा सब ने देखा
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा (निकट मिस्टन गंज), रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451