मर्यादागिरी से दादागिरी

इस आधुनिक युग में
ज्यादातर मर्यादा का पालन करने वाला मनुष्य मारा जाएगा।
या फिर कभी युद्ध में मर्यादा के कारण ही हारा जाएगा।।
या फिर कभी यूं ही मर्यादाओं के गड्ढे में गड़ा जाएगा।
अब इस युग में मर्यादागिरी नहीं चलती है।
यहां सिर्फ अब दादागिरी की दालें गलती है।
✍️✍️✍️
अभिलेश श्रीभारती
सामाजिक शोधकर्ता, विश्लेषक, लेखक